Bihar E Mapi Portal: ऑनलाइन करें आवेदन, सरकारी अमीन आ कर करेगा जमीन का मापी, नया पोर्टल हुआ लॉन्च

Bihar E Mapi Portal: यदि आपके कुल खानदान परिवार या फिर पड़ोसी से आए दिन जमीन का विवाद होता है तो अब आप ऑनलाइन आवेदन कर सरकारी अमीन के द्वारा अपने जमीन की नापी करवा सकते हैं। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा हाल ही में एक नया पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल का नाम Bihar E Mapi Portal रखा गया है जिस पर आप जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

आप सभी लोगों को बता दे कि इस पोर्टल पर फीस जमा करना अमीन बुक करना और माफ ताल प्रमाण पत्र जारी करने जैसी प्रक्रियाएं भी ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है। ऐसे में यदि आपको Bihar E Mapi करने की आवश्यकता पड़ती है तो आप आसानी से घर बैठे Bihar E Mapi Portal पर किस प्रकार से रजिस्ट्रेशन करना है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद किस प्रकार से अमीन को बुलाना है यह सभी जानकारी यहां पर बताई गई है जिसे आप ध्यान से एक बार अवश्य देख लें।

Bihar E Mapi Portal
Bihar E Mapi Portal

Bihar E Mapi Portal -Overview

Post TypeSarkari Yojana (Government Scheme)
DepartmentRevenue and Land Reforms Department, Government of Bihar
Portal NameE-Mapi Bihar Portal
launch date20-12-2023
Official Websiteemapi.bihar.gov.in
Registration FeeMention In Article

E-Mapi Bihar Portal क्या है?

Bihar E Mapi Portal को बिहार सरकार के अंतर्गत आने वाली राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा जमीन माफी करने को लेकर ऑनलाइन आवेदन करने के उद्देश्य से जारी किया गया है। यही कार्य करने के लिए आपको पहले अपने अंचल कार्यालय में जाकर आवेदन करना होता था। तब जाकर कोई सरकारी अमीन आपके जमीन का नापी करता था। इस प्रक्रिया में काफी समय भी लगता था एवं बीच में दलालों का कमीशन भी बन जाता था।

लेकिन अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा E Mapi Portal को जारी कर इसी कार्य को ऑनलाइन के माध्यम से कर दिया है ताकि कोई भी आवेदन करने वाले उम्मीदवार बिना किसी कार्यालय के चक्कर लगाए अपना जमीन नापी करवा सकता है। यदि आप एक बार इस पोर्टल पर आवेदन करते हैं तो आपके जमीन को 30 दिनों के अंदर आपके जमीन का नापी किया जाता है।

Benifits Of E-Mapi Bihar Portal

आप सभी लोगों को बता दें की Bihar E Mapi Portal के लांच होने के बाद से आप अपने जमीन का नापी के लिए सरकारी अमीन को हायर कर सकते हैं। इसके लिए अब आपको किसी भी कार्यालय को चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह काम अब आप अपने घर बैठ कर सकते हैं। इस पोर्टल पर आपको जमीन का विवरण दर्ज करने के बाद अमीन के द्वारा ली जाने वाली फीस भी दिखने लगेगा। उसके अलावा आपके स्थानीय क्षेत्र में कोई अमीन उपलब्ध है या नहीं है यह भी जानकारी यहां पर बता दी जाती है।

कुल मिलाकर इस पोर्टल को लांच होने के बाद से आपको कार्यालय के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। दलालों के बीच खर्च करने वाले रुपया का भी बचत होगा।

Bihar E Mapi Portal- जमीन मापी के लिए कितना शुल्क देना होगा?

आपकी नापी पोर्टल के माध्यम से अपने जमीन को नापी करवाना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको बता दें कि आवेदन शुल्क को जारी कर दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रति प्लॉट ₹500 और शहरी क्षेत्र में ₹1000 तथा तत्काल मापी हेतु ग्रामीण क्षेत्र में प्रति खेसर 1000 और शहरी क्षेत्र में ₹2000 लिया जाएगा। यह सभी पेमेंट ऑनलाइन के माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या फिर यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं।

क्षेत्रआवेदन शुल्क
ग्रामीण क्षेत्र
नॉर्मल आवेदन शुल्क:- Rs.500/- प्रति खेसरा

तत्काल आवेदन शुल्क:-Rs.1000/-
 प्रति खेसरा
शहरी क्षेत्र
नॉर्मल आवेदन शुल्क:- Rs.1000/- प्रति खेसरा

तत्काल आवेदन शुल्क:-Rs.2000/-प्रति खेसरा

E Mapi Portal Application Status

आप सभी बिहार के स्थाई नागरिक को बताना चाहते हैं कि E Mapi Portal के माध्यम से यदि आप आवेदन करते हैं तो आप इसी वेबसाइट पर जाकर Application Status के विकल्प पर क्लिक करके आवेदन करते हो वक्त प्राप्त हुए आवेदन संख्या को दर्ज करके अपने आवेदन की स्थिति को आसानी से चेक कर सकते हैं। इस वेबसाइट का लिंक आपको इस आर्टिकल के अंत में दिया जाएगा।

How To Apply Online Bihar E Mapi Portal

नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके बस आप कुछ मिनट में अपना जमीन का नापी करवा सकते हैं।

E Mapi Portal
E Mapi Portal
  • सबसे पहले आप सभी नागरिक को के emapi.bihar.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर आना है।
  • होम पेज पर आपको Don’t Have Account के विकल्प क्लिक करना है।
  • अब आपके यहां पर अपना सभी व्यक्ति गत जानकारी को दर्ज करना है। और नीचे दिए गए रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है।
E Mapi Portal
E Mapi Portal
  • अब आपके सामने Apply For Mapi के एक विकल्प दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको अपना जमीन का खाता एवं खेसरा नंबर को दर्ज करना है। जिस जमीन का आप नापी करवाना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपके जमीन के अनुसार नापी शुल्क प्रदर्शित होगा जिसको आप यूपीआई या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर देंगे।
  • उसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपको एक रसीद प्राप्त हो जाएगी उसे संभाल कर रख ले।

Quick Link

For Home PageClick Here
Check Amin AvailabilityClick Here
For Application Status CheckClick Here
For Online RegisrationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram Group Join Now
Join WhatsApp Group Join Now
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website  kosiresult.com, के माधयम से पहुँचआते रहेंगे तो आप हमारे Telegram WhatsApp Group को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

Join Social Media

For Telegram For Whatsapp
FaceBook Instagram
For Twitter For YouTube

Leave a Comment